Hindi News » यूटिलिटी » Aadhaar Card New Rule: अब होटल या दुकान पर नहीं…...

Aadhaar Card New Rule: अब होटल या दुकान पर नहीं देनी होगी आधार की फोटोकॉपी, सरकार ला रही है नया सिस्टम, जान लें फायदे

Aadhaar Card New Rule: केंद्र सरकार जल्द ही आधार वेरिफिकेशन के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब होटल, इवेंट ऑर्गेनाइजर या अन्य संस्थाएं ग्राहकों से आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं रख सकेंगी, इसके लिए एक नई ऑफलाइन तकनीक अपनाई जाएगी।

Aadhaar Card New Rule:  अक्सर हम जब भी किसी होटल में रूम लेने जाते हैं या किसी बड़े इवेंट में शामिल होते हैं, तो वहां पहचान के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी मांगी जाती है। कई बार मन न होते हुए भी हमें अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करनी पड़ती है। लेकिन अब बहुत जल्द यह व्यवस्था बदलने वाली है। सरकार एक ऐसा नया नियम लाने की तैयारी में है, जिसके बाद होटल, इवेंट आयोजक या अन्य प्राइवेट संस्थाएं आपसे आपके Aadhaar Card copy की मांग नहीं कर सकेंगी। आधार एक्ट के तहत भी बेवजह किसी की आधार कॉपी रखना गलत माना गया है और अब इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी है। new aadhaar card verification rules 2025

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सीईओ भुवनेश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब ऐसी संस्थाओं को वेरिफिकेशन का तरीका बदलना होगा। उन्हें अब offline verification के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद इन संस्थाओं को एक नई तकनीक मुहैया कराई जाएगी। इस तकनीक के जरिए वे आधार कार्ड पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करके या नए आधार ऐप के माध्यम से व्यक्ति की पहचान कर सकेंगे। यानी अब आपके आधार की फोटोकॉपी किसी फाइल में धूल नहीं फांकेगी, बल्कि डिजिटल तरीके से काम हो जाएगा।

यह नई तकनीक न केवल आम लोगों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि इससे data privacy भी सुरक्षित रहेगी। नए सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वेरिफिकेशन के लिए हर बार केंद्रीय आधार डेटाबेस से कनेक्ट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एयरपोर्ट, दुकानें और होटल जैसी जगहों पर जहां भीड़ ज्यादा होती है, वहां यह सिस्टम तेजी से काम करेगा। सरकार का मकसद कागज आधारित वेरिफिकेशन को पूरी तरह से रोकना है, ताकि आधार के डेटा का गलत इस्तेमाल न हो सके और लोगों की गोपनीयता बनी रहे।

UIDAI फिलहाल इस नए ऐप का बीटा परीक्षण कर रहा है। यह ऐप Digital Personal Data Protection Act के नियमों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स अपना पता अपडेट कर सकेंगे और उन परिवार के सदस्यों को भी जोड़ सकेंगे जिनके पास मोबाइल नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि अगले 18 महीनों के भीतर इस नई व्यवस्था को पूरी तरह से लागू किए जाने की संभावना है। इससे न सिर्फ वेरिफिकेशन आसान होगा बल्कि आपकी पहचान भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

Topics: Aadhaar Card